देहरादून। उत्तराखंड के आदित्य सिंह राणा ने एनडीए-2020 की अंतिम मेरिट सूची में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आदित्य सिंह राणा मूल रूप से देहरादून का निवासी है। आदित्य के पिता से लेकर परदादा तक सेना में सेवारत रहे। आदित्य ने अपनी इस सफलता से राज्य का नाम देशभर में रोशन किया है। एनडीए की परीक्षा में संपूर्ण देश से 478 छात्रों ने सफलता हासिल की है। युवा पीढ़ी को आदित्य आज मिशाल बनकर उभरा है। एनडीए की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एक वर्ष में दो बार आयोजित होती है। होनहार छात्र एनडीए के लक्ष्य को निर्धारित कर 10वीं से ही परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं।
एनडीए परीक्षा की सफलता के लिए अभ्यर्थी को अंग्रेजी में भी दक्षता हासिल करनी होती है। आपकी अंग्रेजी पर पकड़ अच्छी होगी तो लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर भी यह अच्छा प्रभाव छोड़ सकता है। लिहाजा हिंदी के साथ ही अंग्रेजी विषय पर भी अच्छी पकड़ होनी जरुरी है।