श्रीनगर। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को दोपहर बाद सुचारु हो गया है। तोताघाटी में हाईवे सुचारु हो गया है। अब देवप्रयाग से ऋषिकेश तक हाईवे खुल गया है। नई टिहरी के जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा कि बदरीनाथ हाईवे को प्रतिबंधों के साथ वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिलाधिकारी ने भूस्खलन वाले क्षेत्रों में नियमित जेसीबी तैनात रखने, मुनि की रेती से कीर्तिनगर तक वाहनों की आवाजाही सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ही संचालित होगी।