राहत की खबर–बदरीनाथ धाम में पेट्रोल पंप का संचालन हुआ शुरू–

by | Sep 1, 2021 | चमोली, चारधाम | 0 comments

बदरीनाथ। देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को अब बदरीनाथ हाईवे अवरूद्घ होने पर वाहनों में पेट्रोल और डीजल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। बुधवार से धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम का पेट्रोल पंप का संचालन शुरु हो गया है। बुधवार से धाम में विधिवत रुप से पंप का संचालन शुरु हुआ। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रभारी नीलकमल कप्रवाण और नवल किशोर नेगी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बुधवार से पेट्रोल पंप का संचालन शुरू हो गया है। धाम में पिछले दो सालों से पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा था। अब चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थया‌त्रियों को बदरीनाथ धाम में वाहनों में पेट्रोल और डीजल के लिए नहीं भटकना पडे़ेगा। उन्होंने बताया कि धाम में पेट्रोल की क्षमता 20 हजार और डीजली की क्षमता 40 हजार लीटर रखी गई है। पंप का संचालन बस अड्डे के समीप हो रहा है। 

error: Content is protected !!