चमोली कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान किया शुरू, उफान पर बह रही नदी–
अलकनंदा नदी में एक युवती ने सोमवार को चमोली स्थिति घाट से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उसका कथित प्रेमी भी युवती के साथ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्न करीब चार बजे के लगभग एक युवती व युवक चमोली महिद्रा शो रूम के पास घाट में मौजूद थे। अचानक युवती नदी में कूद गई।
चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि युवती के नदी में छलांग मारने की सूचना पर पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश कर रही है। इस समय बरसात के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है। युवती की पहचान दशोली विकास खंड के लाशी गांव की 22 वर्षीय साक्षी के रूप में हुई है
बताया गया कि युवती बीते सांय को चमोली अपने रिस्तेदार के यहां आई थी। सोमवार को वह मोबाइल को भी रिस्तेदार के यहां छोड़ कर अलकनंदा तट पर एक युवक को मिलने गई। पुलिस के अनुसार देहरादून में होटल में काम करने वाला युवक सिराऊ गांव का रहने वाला है तथा उसे युवती ने ही देहरादून से बुलाया था। तथा मंदिर में मिलने को कहा था। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि युवक से वह शादी के लिए दबाव बना रही थी, उसने इसकी सूचना युवती के घर वालों को भी दी , जबतक वह पहुंचते युवती नदी में कूद गई। बताया गया कि युवक ने उसे रोकने का प्रयास भी किया।