बोले बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बीकेटीसी ने सोशल मीडिया पर प्रचारित वीडियो का किया खंडन, कहा कानूनी कार्रवाई करेंगे–
गोपेश्वर: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि ज्योतिर्मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के स्वर्णमंडित के मामले में जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। वे स्वर्णमंडित मामले में सही तथ्य सामने लाएं। इधर, बीकेटीसी के कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने केदारनाथ में स्वर्णमंडित मामले में सोशल मीडिया पर प्रचारित वीडियो का खंडन किया है।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों और जलेरी को स्वर्णमंडित करवाए जाने का कार्य साल 2022 में एक दानीदाता की ओर से करवाया गया। वर्तमान में कतिपय व्यक्तियों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित की जा रही है कि एक अरब पंद्रह करोड़ रुपये का सोना मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया है तथा बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाओं को आहत किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक दानीदाता की ओर से 23777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान बाजार भाव 14.38 करोड़ है तथा स्वर्णमंडित कार्य के लिए कॉपर प्लेटों का वजन 1001.300 किलोग्राम है, जिसका मूल्य उन्नतीस लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।