जय हिंद: देशसेवा करने के बाद घर लौटने वाले अ​ग्निवीरों को सरकारी विभागाें में नौकरी में मिलेगा आरक्षण–

by | Jul 21, 2024 | देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा, कहा कि अ​ग्निवीरों को दिया जाएगा आरक्षण, एक्ट भी बनाएंगे–

देहरादून: उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है। यहां से भारी संख्या में युवा अ​ग्निवीर में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अ​ग्निवीर जब देश सेवा कर अपने घर लौटेंगे तो उत्तराखंड सरकार के अधीन के विभागों में अ​ग्निवीरों को आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सेन्य परिवार से हैं।

बता दें कि हरियाणा सरकार के अ​ग्निवीरों के लिए दस फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड में भी अ​ग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी हरियाणा सरकार के अ​ग्निवीरों के लिए दस फीसदी आरक्षण को सही दिशा में उठाया गया ठोस कदम मानते हैं। उन्हाेंने इच्छा जताई कि इस काम में भी उत्तराखंड को अगुवाई कर पहला राज्य बनना चाहिए था। भारतीय सेना में 17.2 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तराखंड की है।

रविवार को मीडिया कर्मियों के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैन्य अफसरों और जवानों के साथ मिलने के बाद 15 जून 2022 को उन्होंने ट्वीट किया था कि पुलिस समेत जितने भी राज्य में काम करने वाले विभाग हैं, उनमें देशसेवा करने के बाद आने वाले अ​ग्निवीरों को समायोजित करेंगे, उनको नौकरी में प्राथमिकता देंगे। सीएम ने कहा कि अ​ग्निवीरों के लिए मंत्रिमंडल में निर्णय कर आरक्षण का प्रावधान करेंगे और एक्ट का प्रावधान भी करेंगे।

error: Content is protected !!