ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सड़क नहीं बनीं तो आंदोलन की दी चेतावनी–
गोपेश्वर। सड़क की कमी से जूझ रहे पलेठी गांव के ग्रामीणों ने अब सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने का एलान किया है। गांव के महिला और पुरुषों ने सड़क के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर संघर्ष करने की चेतावनी दी है, उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी और लोनिवि के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कहा कि पलेठी गांव को यातायात से जोड़ने के लिए वर्ष 2008 से निर्मित हो रही सड़क का आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है।
ग्राम प्रधान दीपा देवी और अधिवक्ता जितेंद्र पटवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल कलेक्ट्रेट में पहुंचा। जिलाधिकारी के जनपद से बाहर होने पर ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से भेंट की। पूर्व नपा अध्यक्ष पुष्पा पासवान, भागीरथी कुंजवाल, मनोज, ओमप्रकाश, रामलाल, दिनेश लाल, हरीश, इंदू, विनीता, गीता, सीमा, सीता, आशा, लक्ष्मी, महेशी देवी, संपता और मंजू देवी का कहना है कि वर्ष 2008 में पुरसाड़ी-पलेठी (6 किमी) सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

इस सड़क से पलेठी गांव की करीब 750 की आबादी को लाभान्वित होना था, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में हीलाहवाली की जा रही है। सड़क पर हिल कटिंग का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने में करीब छह किलोमीटर तक पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।