ताकि सचेत रहें: सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियेाजना के कुंड बैराज से छूटेगा पानी–

by | Jul 28, 2024 | ब्रेकिंग, रूद्रप्रयाग | 0 comments

सिल्टफ्लै​शिंग के लिए बैराज के सभी गेट खुलेंगे, मंदाकिनी नदी में बढ़ जाएगा जलस्तर, सचेत रहें–

अगस्त्यमुनि: सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के प्रबंधक ने अवगत कराया कि परियोजना के कुंड बैराज से सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न दो बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा। सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l

नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में हमारे द्वारा सचेत किया जा रहा है कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें। साथ ही नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी घाट पर पानी की मात्रा बढ़ जाएगी। ऐसे में यहां जाना खतरे का सबब बन सकता है। पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में अलर्ट किया गया है।

error: Content is protected !!