जलयात्रा: आस्था, उमंग और उत्साह के बीच मां दक्षिण काली की डोली के साथ निकली भव्य जलकलश यात्रा–

by | Aug 4, 2024 | आस्था, चमोली, संस्कृति | 0 comments

बालव्यास प्रमोद चमोली के नेतृत्व में जलकलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, नंदादेवी मंदिर में ​शिव महापुराण कथा में पहुंचे सैकड़ों ​शिवभक्त–

गोपेश्वर:पपड़ियाणा गांव में ​स्थित प्राचीन नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में चल रही शिव महापुराण कथा के बीच रविवार को भव्य जल कलश यात्रा आयोजित हुई। मां द​क्षिण काली के सानिध्य और कथावाचक बालव्यास प्रमोद चमोली के नेतृत्व में सैकड़ों​शिवभक्तों ने जलकलश यात्रा में प्रतिभाग किया।

जय मां द​​क्षिण काली-

महिलाओं के कीर्तन-भजन की प्रस्तुतियों से गोपीनाथ की धरती ​दिनभर भोलेनाथ और जय मां नंदा के जयकारों से गुंजायमान रही। वेतरणी जलस्रोत से नंदा देवी मंदिर तक भक्तों ने जलकलश यात्रा निकाली। जिससे क्षेत्र दिनभर भक्तिमय का माहौल बना रहा। इससे पूर्व कथा स्थल पर पहुंच कर बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने भी मत्था टेका और मंदिर क्षेत्र के लिए घोषणाएं की।

बालव्यास प्रमोद चमोली-

यह आयोजन मां नंदा देवी छजुला समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर संदीप झिंक्वाण, दीपक बिष्ट, सभासद दीपक पंवार, प्रीति नेगी, शशि पंवार, जयंती पंवार, शकुंतला पंवार, अनीता नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा नेगी, उमा थपलियाल, रोशनी आदि मौजूद रहे। कथावाचक बालव्यास प्रमोद चमोली ने ​भगवान​शिव की वि​​​भिन्न कथाएं सुनाई।

error: Content is protected !!