वर्षाकाल- 2024 में वृक्षारोपण/ वृहद वृक्षारोपण / हरेलाअभियान संबंधी अपील-
दिनांक 01.07.2024 से 07.07.2024 तक वृक्षारोपण सप्ताह तथा दिनांक 16.07.2024 से 15.08.2024 तक हरेला कार्यक्रम संपन्न कराकर पौध रोपित किए जाएंगे। इस वन प्रभाग की विभिन्नरेंजों में योजनावार लक्ष्यों के सापेक्षवृक्षारोपण दी गई सारिणी के अनुसार किया जाएगा।