बरसात में भूस्खलन और भू-धंसाव से बदहाल हो गई थी सड़क, पोकलेंड मशीन से सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू–
अगस्त्यमुनि:आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने विजयनगर-पठालीधार मोटर की सुध ले ली। मंगलवार को गंगानगर के समीप सड़क की हिल कटिंग का काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन में सड़क को पूरी तरह से सुरक्षित और वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।
बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से गंगानगर के पास विजयनगर-पठालीधार सड़क जानलेवा बनीं हुई है। यहां ऊपर से खड़ीपहाड़ी और नीचे से मंदाकिनी बह रही है। लोग यहां गाड़ियोें में जाने से भी डर रहे हैं। पिछले दो सालों में यह सड़क बेहद खराब स्थिति में है। यह सड़कबड़मा पट्टी से बसुकेदार क्षेत्र के करीब 80 गांवों की लाइफ लाइन कही जाती है।
मंगलवार को सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी ने बताया कि सड़क पर हिल कटिंग का काम शुरू हो गया है। नदी साइड पत्थर और जाली से दीवार का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुरक्षित हो जाएगी। मंगलवार को दिनभर यहां हिल कटिंग होने से लोगों ने करीब एक किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल नापी।