पीपलकोटी। निजमुला घाटी में रुक-रुककर हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है। घाटी के गाड़ी गांव के ठीक पीछे पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। गांव के कुछ घरों के ऊपर पहाड़ी टूटन से लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
बुधवार रात को हुए भूस्खलन से गांव की कृषि भूमि भी तबाह हो गई है। साथ ही गांव के लिए आने वाली पेयजल लाइन भी भूस्खलन की चपेट में आने से टूट चुकी है। जिससे गांव में पानी का भी संकट खड़ा हो गया है। गांव के भूपाल सिंह और हिम्मत सिंह के आंगन का पुस्ता टूटने से मकानों को खतरा पैदा हो गया है। गांव के नवीन गड़िया, तारेंद्र गड़िया, महावीर गड़िया ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जाए, सुरक्षा के उपाय करने के साथ प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए। गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं।