पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस बल की ली ब्रीफिंग, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकस रहने के दिए निर्देश–
गैरसैंण: भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 21 अगस्त से आयोजित होने वाले विधानसभा मानसून सत्र के लिए पुलिस की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ किया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने सुरक्षा के नजरिए से संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की और सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित किया कि वे पूरी तत्परता के साथ तैनात रहें। इस प्रकार की ब्रीफिंग से यह संकेत मिलता है कि शासन-प्रशासन आगामी सत्र को सुचारूपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संचालित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
संपूर्ण सत्र के दौरान सुरक्षा-प्रबंधों एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग के पश्चात विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।