जय हिंद: शहीद के परिवार से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, झलक उठे आंसू, देखें वीडियो–

by | Aug 23, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे हवलदार बसुदेव सिंह, सीएम ने परिजनों को ढांढस बंधाया–

गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को गैरसैंण विकास खंड के सारकोट के शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हवलदार बसुदेव सिंह शहीद हो गए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिये पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

शहीद के घर जाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी बृहस्पतिवार को भराड़ीसैंण से गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे, जहां सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू कश्मीर के लेह में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान शहीद जवान बसुदेव सिंह परोडा के पैतृक आवास पहुंचकर शहीद के परिवाजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों को केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

शहीद के परिजनों के बीच पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी-

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भराडीसैण विधानसभा से सारकोटगाँव को जाने वाली सड़क का नाम शहीद बसुदेव सिंह के नाम पर रखने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। साथ ही शहीद की पत्नी को भी सरकारी नौकरी देने की भी बात कही। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भी सौंपा।

error: Content is protected !!