कामयाबी: रुद्रप्रयाग जनपद के इन पांच होनहारों ने मिली पीसीएस में सफलता–

by | Aug 29, 2024 | ब्रेकिंग, रूद्रप्रयाग | 0 comments

जनपद का गौरव बढ़ाया, बधाई देने वालों का लगा तांता, एसडीएम के लिए हुआ फलई के अंकित का चयन–

रुद्रप्रयाग: जनपद के युवा-युवतियों ने कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। आज इन युवाओं पर सभी को गौरव महसूस हो रहा है। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में जनपद के पांच युवाओं ने कामयाबी पाकर यहां का नाम रौशन किया है। कामयाबी का परचम लहराने पर जनपदवासियों ने उन्हें बधाई दी है।

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव के अंकित राज का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर गंगानगर में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से इण्टर परीक्षा पास की। जबकि द्वाराहाटइन्जीनियरिंग कालेज से बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। वर्तमान में वह नैनीताल हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अंकित के पिता मदन राज कीर्तिनगर में बीओ कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी हैं जबकि माता रंजना देवी गृहणी हैं।

जखोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र डांगी खोड़ के दीपक सेमवाल ने राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है। उनके पिता चक्रधर सेमवाल अगस्तयमुनि ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर रह चुके हैं तथा रायपुर ब्लॉक से सेवा निवृत हुए हैं। जबकि माता सुधा देवी गृहणी हैं। दीपक के बड़े भाई नीरज सेमवाल भी पीसीएस पास कर देहरादून में पुलिस विभाग में सीओ के पद पर कार्य कर रहे हैं। दीपक ने प्रारम्भिक शिक्षा अगस्त्यमुनि से पाई है।

एलएलबी पास दीपक पांच बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक के डांगी गुनाऊं की गुंजन खोनियाल ने भी राज्य कर विभाग में सहायक आुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है। गुंजन के पिता विनोद खोनियाल राउप्रावि चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं। गुंजन की प्रारम्भिक शिक्षा चोपता में ही हुई है। अगस्त्यमुनि की अक्षिता भट्ट का चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट का इससे पूर्व लोअर पीसीएस पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी।

अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया। अक्षिता की मां बबली भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जगोठ ग्राम निवासी पवन सिंह कण्डारी का चयन खण्ड विकास अधिकारी के पद पर हुआ है।

पवन सिंह कंडारी वर्तमान में लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं। पवन के पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जबकि माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। पवन ने इंटर राइका मनसूना और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से किया है। प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताएं हासिल की हैं। इन्होंने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा (रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

कंडारा गांव के अभिलाष गैरोला का कारागार अधीक्षक के पद पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। वह अभी प्रभारी आरटीओ काशीपुर में कार्यरत हैं। अभिलाष की प्रारंभिक शिक्षा गुप्तकाशी में हुई। उनके पिताजी स्व. विजय प्रसाद गैरोला वहां अध्यापक थे। जबकि अभिलाष जीआईसीगुप्तकाशी में इंटर की परीक्षा में मेरिट में 5वे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने देहरादून से बीएससी और इतिहास में एमए किया। जबकि एसएसबी में कमांडेंट के पद पर उनका चयन हुआ।

दो वर्ष वहां जॉब करने के बाद परिवहन विभाग में उनका चयन हुआ। यहां भी 5 साल उनकी सेवा पूरी हो चुकी है। अभिलाष हल्द्वानी में अपनी माताजी मधुबाला देवी और धर्मपत्नी और एक माह की बेटी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी भी आरटीओ कार्यालय में हल्द्वानी में है। उन्होंने बताया कि वह 2018-19 में दो बार आईएएस के इंटरव्यू तक पहुंचे, किंतु किस्मत ने साथ नहीं दिया। आईएएस बनने का प्रयास लगाता जारी रहेगा। कंडारा गांव में उनके परिजन देवानंद गैरोला सहित क्षेत्र वासियों ने उनकी कामयाबी पर खुशी व्यक्त की।

error: Content is protected !!