चमोली: पहले संघ लोक सेवा आयोग से सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने, अब पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बने एआरटीओ–

by | Aug 30, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

​शिवांशकांडपाल के पीसीएस चयन से खुशी की लहर, युवाओं के लिए बनें प्रेरणास्रोत–

गोपेश्वर: चमोली के शिवांशकांडपाल का पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) पद पर चयन हुआ है। शिवांश के चयन होने पर परिजनों के साथ ही चमोली बाजार में खुशी का माहौल है। उनके पिता संतोष कांडपालजीआईसीखैनुरी में शिक्षक हैं, जबकि माता ललिता कांडपाल शिक्षिका हैं।

शिवांश ने इससे पहले यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रेंक हासिल कर सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ था। 24 वर्षीय शिवांश छोटी उम्र से ही मेहनती और लगनशील रहा है।

पहले यूपीएससी और अब पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने अन्य युवाओं के लिए आदर्श स्थापित किया है। वहीं, गोपेश्वर गांव के नितीश कुमार सोनी का चयन उप निदेशक मत्स्य पालन के लिए हुआ है। नितीश के पिता चंद्र प्रकाश शिक्षक और माता गृहणी हैं।

error: Content is protected !!