चमोली: भालू ने युवक पर किया हमला, लहूलुहान युवक को आसपास के लोगों ने बचाया–

by | Sep 5, 2024 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

खेतों में काम करने गया था युवक, हो-हल्ला होने पर जंगल की ओर भागा भालू, उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा युवक–

जोशीमठ (चमोली): सीमांत क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है। शाम होते ही भालू खेतों में घूम रहा है। जोशीमठ के उर्गम क्षेत्र के देवग्राम गांव में भालू के हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के हो-हल्ला करने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।

गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उर्गम घाटी के देवग्राम गांव के हर्षवर्धन सिंह रावत पुत्र बहादुर सिंह, उम्र 30 वर्ष खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे भालू ने हर्षवर्द्धन पर हमला कर दिया। वहां आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगा दिया। लेकिन भालू के हमले में हर्षवर्द्धन गंभीर घायल हो गया।

ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लेकर गए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।​ क्षेत्र में ​स्थिति यह है कि महिलाएं खेतों में जाने से भी डर रही हैं। वन विभाग ने प्रभावित परिवार को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये की रा​शि दी है।

error: Content is protected !!