प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय पदोन्नति करने की मांग, दिनभर धरने पर डटे रहे, सीईओ के माध्यम से शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन–
गोपेश्वर: राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को चमोली जनपद के राशिसंघ के पदाधिकारियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को अविलंब निरस्त करने की मांग उठाई। कहा कि शिक्षक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती में किसी भी तीसरे विकल्प को स्वीकार नहीं करेंगे। प्रधानाचार्य के पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति की मांग उठाई गई। इस दौरान सीईओ के माध्यम से शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
धरना स्थल पर हुई सभा में राशिसंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कहा कि हर हाल में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त हो, इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। कहा कि आंदोलन में जनपद के सभी नौ विकास खंडों के 1000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आंदोलन में प्रतिभाग किया। जिला उपाध्यक्ष डा. वृजमोहन सिंह रावत ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने का आह्वान किया। संचालन करते हुए जिला मंत्री प्रकाश चौहान ने आंदोलन में बढ़चढ़ कर पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. वृजमोहन सिंह, जनपदीप संरक्षक विरेंद्र सिंह नेगी, महिला उपाध्यक्ष सीमा पुंडीर, संयुक्त मंत्री मोहन सिंह नेगी, संयुक्त मंत्री महिला संगठन मंत्री विरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, संगठन मंत्री महिला मीनाक्षी सती, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, हरेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी, भूपाल सिंह नेगी, दशरथ कंडवाल, डॉ. कमलेश कुंवर, दीपेंद्र झिंक्वाण, अतीश खंडूरी, भरत सिंह नेगी, हरि प्रसाद खंडूरी, संतोष बिष्ट, ब्रह्मानंद किमोठी, नरेंद्र कंडवाल, महावीर जग्गी, वसुदेव झिक्वाण, जंगी रड़वाल, मंजू पुरोजित, राजे सिंह बिष्ट ने सभा को संबोधित किया।