चमोली: विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग काे लेकर कलगोठ गांव के ग्रामीण बैठे धरने पर–

by | Sep 13, 2024 | आंदोलन, चमोली, शिक्षा | 0 comments

गांव में किया जोरदार प्रदर्शन, किया एलान विद्यालयों में ​शिक्षकों की तैनाती होने तक जारी रहेगा आंदोलन–

जोशीमठ (चमोली): विद्यालयों में ​शिक्षकों की मांग को लेकर सुदूर कलगोठ गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में ही क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कहा गया कि जब तक विद्यालयों में ​शिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती आंदोलन जारी रखा जाएगा।

ग्राम प्रधान वीरा देवी और महिला मंगल दल अध्यक्ष स्मिता देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर हुई सभा में पीटीए अध्यक्ष दमयंती देवी ने कहा कि जूहाकलगोठ में एक शिक्षक ही 46 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कलगोठ में भी शिक्षकों की बनीं हुई है। प्रावि जखूड़ा में एक शिक्षामित्र पठन-पाठन का जिम्मा संभाल रहे हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी बनीं हुई है, लेकिन शिक्षा अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर सहदेव सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत के साथ ही गांव की समस्त महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होंने जल्द से जल्द विद्यालयों में ​शिक्षकों की तैनाती करने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!