बदरीनाथ धाम के सौंदर्य में आई तरोताजगी, नंदा सप्तमी के बाद पहाड़ में बदल जाता है मौसम का मिजाज–
गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम सहित नीती और माणा घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से मौसम सुहावना हो गया है। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई है। पहाड़ में नंदा सप्तमी के बाद से मौसम का मिजाज बदल जाता है और मौसम में ठंडक आने लग जाती है।
पिछले कुछ दिनों से जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब हो रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। 18 सितंबर को भी तड़के से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक आ गई है।
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्री धामों के दर्शनों के साथ ही मौसम का भी मजा ले रहे हैं। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथा में मौसम सुहावना हो गया है।
ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ गई है। जिससे शाम और सुबह ठंड लगने लगी है। तीर्थयात्री मौसम का खूब मजा ले रहे हैं। बदरीनाथ का सौंदर्य भी बर्फबारी होने से तरोताजा हो गया है।