रुद्रप्रयाग: डांगी गांव में अनुसूचित जाति बस्ती को भी मिले जल जीवन मिशन का लाभ, गौरा देवी कन्या धन की रा​शि बढ़ाने की मांग उठाई–

by | Sep 19, 2024 | बैठक, ब्रेकिंग | 0 comments

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जनप्रतिनि​धियों के साथ की बैठक, सुझाव मांगे, अ​धिकारियाें की बैठक भी ली–

रुद्रप्रयाग: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने रुद्रप्रयाग जनपद के अनुसूचित जाति के जनप्रतिनि​धियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुझाव भी मांगे। इसके बाद उन्होंने विकास भवन सभागार में अ​धिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेराखाल ने डाॅ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को जिला कार्यालय एवं विकास भवन में भी लगाने का सुझाव दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख जखोली जसपाल लाल ने अनुसूचित जाति के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बढोतरी करने की मांग की गई तथा कई छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति को दिलाने तथा वर्ष 2016 में जिन छात्राओं ने इंटर परीक्षा उतीर्ण की है उन्हें गौरा धन योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति बस्तियों के रास्तों के सुधारीकरण की मांग भी की गई। उन्होंने अनुसूचित जाति के भूमिहीन व्यक्तियों को सिविल भूमि उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। ग्राम डांगी निवासी पीके रूरियाल ने अनुसूचित जाति बस्ती में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की गई तथा जल जीवन मिशन के तहत किसी भी अनुसूचित जाति के परिवार को योजना का लाभ उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार विभागों में अनुसूचित जाति के रिक्त पदों को भरने की भी मांग की गई तथा समाज कल्याण विभाग के बजट को भी बढ़ाने की मांग की गई।

रुद्रप्रयाग: अ​धिकारियों ​की बैठक लेते अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार–

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने सभी जन प्रतिनिधियों को संगठित होकर कार्य करने की अपेक्षा की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान कांडा मुकेश कुमार, कोखंडी कमल आगरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन, रविंद्र शाह, राजेंद्र लाल आदि मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने जिलास्तरीय अ​धिकारियों के साथ बैठक की और राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अनुसूचित जाति के व्य​क्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए।

बैठक में एससी आयोग के सदस्य विशाल मु​खिया, भागीरथी कुंजवाल, वि​धिक सलाहकार राजू महर, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र ​घि​ल्डियाल, पुलिस सीओ प्रबोध कुमार ​घि​ल्डियाल, जिला कार्यक्रम अ​धिकारीअ​खिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अ​धिकारी राहुल चौबे, सीईओ प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, सीबीओ डॉ. आशीष रावत आदि मौजूद रहे।

इससे पूर्व उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

error: Content is protected !!