चमोली: पिता को बचाने नदी में कूदा बेटा लापता, पिता को बचाया–

by | Sep 25, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

मलेशिया से चारधाम यात्रा पर आया है परिवार, तर्पण के दौरान हुआ हादसा, एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू–

बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में एक व्यक्ति नदी में बह गया। उन्हें बचाने के लिए बेटे ने नदी में छलांग लगा दी, पिता को तो बचा लिया गया, लेकिन बेटा लापता हो गया है।

घटना मंगलवार सुबह की है। मलेशिया से सुरेश चंद्र परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे। सुबह गांधी घाट में तर्पण के दौरान पांव फिसलने से सुरेश चंद्र पुत्र केदारनाथ (60) निवासी मलेशिया अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गए। पिता को नदी में बहता देख उनका बेटा बलराज सेठी (40) ने नदी में छलांग लगा दी। दोनों के नदी में बहने से वहां हो हल्ला होने लगा।

एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने सुरेश चंद्र को तो कुछ दूरी पर बचा लिया, लेकिन बलराज का कहीं पता नहीं चल सका। घटना के प्रत्यक्षदर्शीबदरीश पंडा समाज के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने बताया कि सुरेश चंद्र तर्पण के बाद पिंड विसर्जन के लिए नदी किनारे गए थे, अचानक पैर फिसलने से नदी में गिर गए।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि सुरेश चंद्र चार अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मलेशिया से चारधाम यात्रा पर आया हुआ था। मंगलवार सुबह सुरेश सिंह नदी में बह गए, उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा नदी में कूद गया। सुरेश चंद्र को तो बचा लिया गया, लेकिन बेटा तेज बहाव में लापता हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!