शिक्षा विभाग और सरकार पर बरसे राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी, कहा बंद करें अटैचमेंट का खेल–
गोपेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने शिक्षक-कर्मचारियों के अटैचमेंट के विरोध में उतरे राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई की निंदा की। वे शिक्षा विभाग और सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि संगठन के माध्यम से अटैचमेंट के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल ने अपनी बात रखी थी, लेकिन विभाग ने एकतरफा कार्रवाई कर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी, जिसका विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को सरकार व विभाग के गलत निर्णयों पर विरोध करने का दायित्व शिक्षकों ने दिया है। संघ के पदाधिकारीशिक्षकों का नेतृत्व करते हैं। ऐसे में गलत निर्यणों पर संघ के पदाधिकारी नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा। केके डिमरी ने कहा कि यह एकतरफा कार्रवाई हुई है,
शीघ्र इस कार्रवाई को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर हर तरफ अटैचमेंट किया जा रहा है, ऐसे में चुप कैसे बैठे रहें। यह अन्याय हो रहा है, इसका विरोध करना संगठन के पदाधिकारियों का दायित्व है। महेंद्र पटवाल ने संगठन के माध्यम से अटैचमेंट के मुद्दे पर विभाग के खिलाफ अपनी बात रखी थी, लेकिन उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि महेंद्र पटवाल का निलंबन शीघ्र वापस लिया जाए।