आक्रोश- बदरीनाथ में साकेत तिराहे पर ही कोठियाल ने करवा दिया मुंडन—

by | Sep 5, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

 
बदरीनाथ। चारधाम यात्रा को शुरू करने की मांग पर बदरीनाथ में आंदोलन थम नहीं रहा है। एक ओर मौनी बाबा स्थानीय लोगों के साथ ही संत समाज को बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति देने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे हैं, वहीं, चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग पर धाम के साकेत तिराहे पर ही हक-हकूकधारी भी पिछले लंबे समय से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। रविवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने क्षुब्ध होकर अनशन स्थल कर ही मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने एलान किया कि जब तक यात्रा का संचालन शुरू नहीं किया जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा।  

चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने कहा कि चार धाम यात्रा सुचारू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज मैंने मुंडन करवाया है । मैंने गत वर्ष भी धाम में सरकार के खिलाफ मुंडन करवाया था जिसके बाद सरकार की दुर्दशा साफ तौर पर दिखी और तीन मुख्यमंत्री बदले गए। कोठियाल का कहना है कि तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार को आम लोगों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। सरकार को इसका ख‌ामियाजा भुगतना पडे़ेगा। इस मौके पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार , नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा, जसवीर मेहता, अरविंद पंच पुरी, अभिषेक ध्यानी, बलदेव मेहता, मीना डिमरी, मंदीप भंडारी, अभिषेक पंवार, भानुप्रताप भंडारी, आलोक मेहता, अंशुमान भंडारी के साथ ही कई लोग मौजूद थे। 

error: Content is protected !!