चमोली। चमोली जनपद के पोखरी क्षेत्र के मल्ला बीणा गांव में एक महिला की मनरेगा योजना के कार्य के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह घटना आज रविवार को घटी। इन दिनों गांव-गांव में रोजगार गारंटी का काम चल रहा है। रविवार को मल्ला बीणा गांव में गांव की अन्य महिलाओं के साथ रोशनी देवी, उम्र 30 वर्ष पत्नी कपिल बर्त्वाल और सुनीता देवी भी पत्थर निकालते गई थी, अचानक पत्थर गिरने से रोशनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनीता घायल हो गई। ग्रामीण उसे 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी ले गए, जहां सुनीता का इलाज चल रहा है। महिला की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।