आस्था: बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बढ़ी तीर्थयात्रियों की चहल-पहल–

by | Oct 1, 2024 | आस्था | 0 comments

बदरीनाथ धाम में अभी तक 1060683 तीर्थयात्री कर चुके बदरीनारायण के दर्शन, सुहावना हुआ मौसम–

गोपेश्वर: इन दिनों बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पूरे सबाब पर है। दिनोंदिन धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की चहल-पहल बनीं हुई है। मंगल वार को बदरीनाथ धाम में 5153 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। अभी तक 1060683 तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब में भी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा है।

मंगलवार को 2375 श्रद्धालुओं ने पवित्र हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। अभी तक 178363 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंचे हैं। 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!