बिरोजा और तारपीन ले जा रहे ट्रक को सीज किया, चालक-परिचालक गिरफ़्तार–

by | Sep 5, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

  
गोपेश्वर। पुलिस और बदरीनाथ वन प्रभाग के संयुक्त प्रयास से पेट्रोल टैंकर में अवैध रुप से विरोजा/रेजिन तथा तारपीन ले जाने पर थराली पुलिस की ओर से वाहन के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पेट्रोल टेंकर को सीज कर दिया गया है। थाना थराली पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौराने एक पेट्रोल टैंकर संख्या UP 83 N 9105 से 335 कनस्तर विरोजा रेजिन तथा लगभग 2500 लीटर तारपीन का तेल बरामद किया गया। पुष्टि के लिए वन क्षेत्राधिकारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके वन उपज होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद  पुलिस द्वारा अवैध रुप से विरोजा/रेजिन, तरपीन को परिवहन करने पर दो अभियुक्तों बहादुर सिंह बोरा पुत्र दीवान सिंह, नैनीताल निवासी और जगदीश चंद्र आर्य पुत्र नारायण राम आर्य, अल्मोड़ा(परिचालक) जिला निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ऑयल टेंकर कौसानी से कर्णप्रयाग ले जाया जा रहा था। बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि वन उत्पाद का अवैध परिवहन भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अपराध है। 

error: Content is protected !!