गोपेश्वर। लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वे अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना राष्ट्रीय अभियान को दूर तक तलक ले जाने में अभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये कोई और नहीं चमोली जनपद के शिक्षक हैं। शिक्षक जनपद की सीमाओं पर स्थापित बैरियर पर पंजीकरण कार्य से लेकर क्वारंटीन सेंटर, दवाईयों के वितरण व कोरोना वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चमोली में स्कूलों में पठन-पाठन के साथ ही दो शिक्षक और एक लिपिक पिछले चार महिनों से कोरोना टीकाकरण अभियान में जुटे हुए हैं। इसके अलावा ये शिक्षक बीएलओ का कार्य भी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। घर-घर में मतदाता सूची का सत्यापन कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों के कार्यों की चारों ओर सराहना हो रही है। आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव के गणित विषय के शिक्षक उपेंद्र बिष्ट, नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के विज्ञान शिक्षक अजय कपरुवाण और आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर के क्लर्क सुशील मैखुरी बीते 20 मई से कोरोना टीकाकरण अभियान के संचालन में जुटे हुए हैं। इससे अतिरिक्त समय मिलने पर शिक्षक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले रहे हैं। शिक्षक उपेंद्र बिष्ट, अजय कपरुवाण और सुशील मैखुरी बीएलओ भी हैं। रविवार को विद्यालय अवकाश होने के चलते वे मतदाता सूची के सत्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षक अजय कपरूवाण का कहना है कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। हम सभी राष्ट्रहित में अपनी भागेदारी निभा रहे हैं। आम लोगों को भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भागेदारी निभानी चाहिए। शिक्षा अधिकारियों ने भी इन शिक्षकों की तारीफ की है।