गोपेश्वर। चारधाम यात्रा अभी तक भी शुरू न होने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि यात्रा के संदर्भ में सरकार कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर न्यायालय में मजबूत पक्ष नहीं रख पा रही है। यह सरकार की विफलता है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट याचिकाकर्ताओं के नाम सोशल मीडिया में प्रचारित कर रहे हैं। जनता से कह रहे हैं कि इनसे याचिका वापस लेने की अपील करें। यह सरकार की कमजोरी को जाहिर करता है। न्यायालय की आड लेकर सरकार के प्रतिनिधि खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जो भी सरकार से सवाल कर रहे हैं उन्हें विपक्षी बताकर चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार जनता के प्रति संवेदनहीन हो चुकी है। चारोंधामों में तीर्थपुरोहित, हकहकूकधारी, व्यवसायी, स्थानीय लोग चारधाम यात्रा संचालन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार है कि सुनने को तैयार नहीं है। जनता आगामी विधानसभा में जरूर भाजपा को सबक सिखाएगी।