गोपेश्वर। मंगलवार को चमोली जनपद के उपनल कर्मचारियों ने वेतन, नियमितीकरण सहित अपनी विभिन्न मांगों पर कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य का समान वेतन और नियमितीकरण के लिए नियमावली बनाई जाए। विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों के पदों को एक्स कैडर के पद के रूप में मानते हुए कर्मियों की सेवाएं समाप्त न की जाएं। जिन विभागों से उपनल कर्मी हटाए गए हैं उनको वापस लिया जाए। सर्वोच्च न्यायालय का अंतिम आदेश आने तक राज्य सरकार की ओर से की जा रही भर्तियों में उपनल कर्मियों की तैनाती वाले पदों को रिक्त न माना जाए। सेवा के दौरान दुर्घना में मौत होने पर २० लाख रुपये का बीमा और आश्रित को नौकरी की व्यवस्था की जाए। प्रदर्शन करने वालों में जिला संयोजक योगेंद्र लिंगवाल, सह संयोजक दीन दयाल सिंह, भूपेंद्र तिवारी, अजय शाह, सुनील खाली, राजेश चौहान, सूरज कुमार, मनोज तिवारी, दिलीप कुमार, बृजमोहन रावत, अनिल तोपाल, यूकेडी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र फरस्वाण सहित अन्य कर्मचारी थे।