चमोली। जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित कठूड़ गांव के पास बालखिला नदी के किनारे एक शव बरामद हुआ है। गोपेश्वर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि नदी किनारे एक शव पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव युवा का प्रतीत हो रहा है और कुछ दिन पुराना लग रहा है, जिससे इसका कुछ हिस्सा सड़ गया है। आसपास के ग्राम प्रहरियों को शव की पहचान करने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक भी शव की पहचान नहीं हो पाई है।