अभी तक पत्रकारिता के लिए विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुके पत्रकार क्रांति भट्ट–
गोपेश्वर, 14 नवंबर 2024: ताउम्र पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को गौचर मेला शुभारंभ पर पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
बेहद सौम्य स्वभाव के श्री क्रांति भट्ट को सम्मान मिलने पर पत्रकारिता जगत में खुशी का माहौल है। अभी तक क्रांति भट्ट के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में रिपोर्ट और शोध आलेख प्रकाशित हुए हैं।
वे पत्रकारिता के लिए विभिन्न मंचों, संगठनों, सामाजिक, शिक्षा, संस्कृति, सनातन कार्य क्षेत्र में लगे संगठनों से पुरस्कृत हो चुके हैं। वे किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रहे। चमोली जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में तीन वर्षों तक अध्यक्ष पद पर भी कार्य किया। वे दस वर्षों तक लगातार चमोली जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य रहे।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद श्री क्रांति भट्ट ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिए संदेश में कहा कि आप सबके अनुराग, स्नेह, विश्वास से पत्रकारिता में निरंतर 35 वर्षों से कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री के हाथों से पंडित गोविंद प्रसाद नौटियाल, राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके लिए आप सबका, पुरस्कार चयन समिति का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं जो विश्वास आप सबने (समाज ने) मुझ पर रखा है, उस विश्वास को सदैव बनाये रखूंगा।