हे बदरीनाथ, दर्शन दें- भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए हिमालय में अनशन कर रहा ये बाबा–

by | Sep 7, 2021 | आस्था, चमोली, चारधाम | 0 comments

बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए साधु संत समाज, हकहकूकधारी, तीर्थ पुरोहित और स्थाानीय श्रद्घालु तरस रहे हैं। अपने आराध्य देव की एक झलक पाने के लिए बेताब स्थानीय लोगों ने कई दिनों तक बदरीनाथ धाम में आंदोलन भी चलाया, इसके बाद भी सरकार से यात्रा की अनुमति नहीं मिल पाई है। लोग सरकार से नाराज हैं। भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए धाम में ही कई सालों तक मौन धारण में रहे मौनी बाबा ने आमरण अनशन ही शुरू कर दिया है। वे पिछले सात दिनों से धाम में आमरण अनशन में बैठे हैं। करीब साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर आमरण अनशन करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन अपने आराध्य के दर्शनों के लिए संत समाज भी लालायित है। मौनी बाबा का अब धीरे धीरे स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है। उनका वजन भी कई किलोग्राम कम हो गया है। मौनी बाबा ने एक वी‌डियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह हो गए हैं आमरण अनशन किए, लेकिन अभी तक न तो प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने पहुंचा है और ना ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी। शासन स्तर पर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अनशन के दौरान ही कुछ हो जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। चारधाम यात्रा को शुरू करने का निर्णय न्यायालय में है, जिस कारण सरकार भी इस पर निर्णय नहीं ले पा रही है। बताया जा रहा है कि आठ सितंबर को न्यायालय में यात्रा पर फैसला हो सकता है। 

error: Content is protected !!