पढ़ें कहां कब आयोजित होंगे पुरुष नसबंदी कैंप, परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग दे रहा नसबंदी पर जोर–
गोपेश्वर, 28 नवंबर 2024: परिवार नियोजन के लिए जिला चमोली स्वास्थ्य विभाग पुरुष नसबंदी पर जोर दे रहा है। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में जागरुकता संगोष्ठी भी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मौजूद पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पुरुष नसबंदी से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। यह यौन जीवन को बेहतर बनाता है।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने कहा कि पुरुष नसबंदी से उनके रोजमर्रा के कामकाज पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ता है। उन्होंने पुरुषों को नसबंदी के लिए आगे आने का आह्वान किया। एनएचएम के जिला समन्वयक संदीप कंडारी ने बताया कि पुरुष नसबंदी जागरुकतापखवाड़ा 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र सिंह, परिवार कल्याण काउंसलर हेमलता भट्ट, डॉ. नीरज पिमोली के साथ ही नगर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। बताया गया कि 28 नवंबर को जिला अस्पताल, 29 को जोशीमठ, एक दिसंबर को नंदानगर, दो दिसंबर को नारायणबगड़, थराली व देवाल के स्वास्थ्य केंद्रों में, तीन को पोखरी और चार दिसंबर को कर्णप्रयाग में बेस अस्पताल सिमली व गैरसैंण में पुरुष नसबंदी कैंप आयोजित किए जाएंगे।