अधिकारियों ने डीएम से कहा, जल्द मुआवजा वितरण किया जाएगा, डीएम ने रिपोर्ट मांगी–
गोपेश्वर, 29 नवंबर 2024: निजमुला घाटी के ईराणी गांव के ग्रामीणों को पिछले पंद्रह साल से सड़क निर्माण के लिए दी भूमि का मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है।
निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी और कानदेव सिंह बिष्ट ने कहा कि गांव तक सड़क पहुंचने की आस में उन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि पीएमजीएसवाई विभाग को सड़क कटिंग के लिए दी, लेकिन गांव तक सड़क पहुंची न मुआवाजे का भुगतान हो पाया है। शुक्रवार को पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों को यदि मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
वर्ष 2009 में निजमुला-पाणा-इराणी सड़क के 19 से 31 किमी तक हिल कटिंग का काम शुरू हुआ। पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से ग्रामीणों की नाप भूमि सड़क कटिंग में ली गई। जिसका उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जाना था,
लेकिन आज तक भी मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से वीर गंगा पर पुल निर्माण न होने से उन्हें न तो सड़क का लाभ मिल पा रहा है और ना ही सड़क कटिंग का मुआवजा मिला है।