चमोली। एक व्यक्ति के मैठाणा पुल से अलकनंदा में छलांग मारने की सूचना है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम व्यक्ति की ढूंढखोज के लिए नदी किनारे सर्च अभियान में जुट गई है। अभी तक छलांग मारने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने एक व्यक्ति को नदी में छलांग मारते देखा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। किस व्यक्ति ने नदी में छलांग मारी, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है।