चमोली में जीएसटी के नाम पर फर्जीवाड़ा, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, मामला दर्ज–

by | Sep 8, 2021 | चमोली, व्यवसाय | 0 comments

चमोली। जनपद में जीएसटी के फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान को नामजद शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।गोपेश्वर के पपड़ियाणा निवासी मुकुंदी लाल ने पुलिस अधीक्षक को सौंप शिकायती पत्र में कहा है कि गौचर निवासी पंकज पंवार ने उनके नाम से जीएसटी लाखों के फर्जी बिल लगा दिए। २०१८ से २०१९ के बीच उनके नाम पर २३ लाख ५९ हजार के बिल लगाए गए। उन्हें इसकी जानकारी तब लगी तब उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आया। जिसमें पता चला कि उनके नाम से इन दो सालों में नो बिल लगाए गए। उनके अलावा अन्य लोगों के साथ ही ऐसा हुआ है। जबकि नामजद व्यक्ति के खिलाफ रुद्रप्रयाग में भी जीएसटी फर्जीवाड़े के खिलाफ मामला चल रहा है।  ठेकेदारों के साथ जीएसटी के नाम पर फर्जीवाड़े की शिकायत है।

error: Content is protected !!