गोपेश्वर। चमोली जनपद में फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है। बुधवार को यहां पेट्रोल जहां 99 रुपये 28 पैसे था, वहीं अब बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत 33 पैसा बढ़कर 99 रुपये 61 पैसे हो गई है। यानि 100 रुपये में 39 पैसे कम। डीजल की कीमत भी बढ़ गई है। बुधवार को जहां डीजल 92 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर था, वहीं बृहस्पतिवार को इसकी कीमत 16 पैसे बढ़कर 92.32 रुपये हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्रपाल में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है। यहां पेट्रोल 102 रुपये 92 पैसे और डीजल 92 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पीपलकोटी और जोशीमठ में भी यही स्थिति बनी हुई है।