पोखरी। पुलिस ने पोखरी-हापला मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कार से 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है। गुनियाल गांव के नीचे वाहन को रोकर तलाशी ली तो उसमें 35 बोतल शराब मिली। वाहन में सवार नरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम सुणाई नैनीसैंण और नरेंद्र सिंह, निवासी देवलीबगड़ कर्णप्रयाग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही कार को सीज कर दिया है।