चमोली। जोशीमठ विकास खंड के नीती घाटी के ग्रामीण फरवरी माह से आफत में हैं। यह प्राकृतिक आपदा ग्रामीणों को दर-दर भटकने को मजबूर कर रही है। शुक्रवार रात को घाटी के जुग्जू गांव के ग्रामीणों ने फिर से अपने घरों को छोड़कर गुफाओं में रात बिताई। गांव के ठीक पीछे चटटान से भूस्खलन होने के कारण ग्रामीणों ने घर छोड़ दिए। किसी ने जंगल में रात बिताई तो किसी ने गुफाओं में। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन से लंबे समय से पुनर्वास की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पुनर्वास नहीं हो पाया है। एक सप्ताह पहले भी जुग्जू गांव के ऊपर चट्टान से पत्थर गांव तक आ गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर प्राथमिक विद्यालय रैणी के कक्षों में शरण ली थी, अब फिर से चट्टान से भूस्खलन सक्रिय हो गया है।
भूस्खलन हुआ तो रात को ही अपने घरों को छोड़कर भागे ग्रामीण, गुफाओं में बिताई रात–
