चमोली: तीन दिन शराब की दुकानें और 23 को बंद रहेंगे विद्यालय–

by | Jan 21, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

निकाय चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अ​धिकारी ने जारी किए आदेश–

गोपेश्वर, 21 जनवरी 2025: निकाय चुनाव को देखते हुए निकाय क्षेत्रों में शराब की दुकानें 22, 23 और 25 जनवरी को बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

जिसमें कहा है कि नगर पालिकाओं के आठ किमी और नगर पंचायतों के चार किमी की परिधि में आने वाली सभी शराब की दुकानें 22 जनवरी सुबह आठ बजे से 23 जनवरी को मतदान समाप्ति तक और 24 जनवरी रात्रि 11 बजे से 25 जनवरी को मतगणना संपन्न होने तक बंद रहेंगी।

इधर, निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। निकाय क्षेत्रों के सभी राजकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्ध सरकारी, वाणिज्यिक संस्थान में कार्यरत कर्मियों, कारीगरों, मजदूरों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कोषागार व उपकोषागार भी बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!