बारिश से बदरीनाथ हाईवे बदहाल, यहां मलबे के साथ टूटकर हाईवे पर आए पेड़-

by | Sep 12, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

नंदप्रयाग। बारिश के बाद  भूस्खलन और मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे की स्थिति बेहद खराब हो गई है। कई जगहों पर छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए भी जगह नहीं बची है। रविवार को नंदप्रयाग के समीप अचानक पहाड़ी से मलबे के साथ चीड़ के पेड़ टूटकर हाईवे पर आ गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। बाद में एनएच की जेसीबी से पेड़ों के साथ ही मलबे को हटाया गया, तब जाकर करीब एक घंटे बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो पाया। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत हाईवे को बेहतर बनाया जाना था, लेकिन हाईवे पहले साल ही बेहद खस्ता हालत में पहुंच गया है। एनएचआईडीसीएल को भूस्खलन क्षेत्रों के ट्रीटमेंट करने तक के लिए समय नहीं मिल रहा है। पागलनाला में भी हाईवे खतरनाक बना हुआ है। यहां हर दिन हाईवे पर मलबा आ रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। 

error: Content is protected !!