मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की केंद्रीय बजट की सराहना–

by | Feb 2, 2025 | देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

सीएम ने बजट को विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी बताया, कहा इस वर्ष राज्य को मिलेगा अतिरिक्त बजट–

देहरादून, 02 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की आय को करमुक्त करते हुए देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है।

सीएम ने बजट को विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी बताया। सीएम धामी ने कहा कि इस वर्ष के संशो​धित अनुमान में केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा लगभग 14,387 करोड़ रुपये होगा, यह 444 करोड़ अतिरिक्त है, आगामी वर्ष के लिए यह रा​शि लगभग 15902 करोड़ रुपये तक जा सकती है।

राज्य के लिए यह रा​शि अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ बजट पूर्व सम्मेलन में 11 बिंदुओं का निवेदन किया था। उसका समावेश बजट में दिख रहा है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार है।

error: Content is protected !!