चमोली। सुरम्य बुग्याल बालपाटा में पूजा-अर्चना के बाद मां नंदा कैलाश के लिए विदा हो गई। भक्तों ने अपनी आराध्य देवी मां नंदा को अश्रुपूर्ण विदाई दी। महिलााओं, ध्याणियों ने मां नंदा को श्रृंगार सामग्री और काखड़ी, मुंगरी भेंट की। बालपाटा में मां नंदा की करीब एक घंट तक पूजा-अर्चना हुई। पर्यटन ग्राम रामणी से सुबह नौ बजे मां नंदा की डोली ने अपने भक्तों ने विदा लेकर बालपाटा के लिए प्रस्थान किया। सैकड़ों भक्तों के साथ मां नंदा बालपाटा पहुंची। भक्तों ने जय मां नंदा के जयकारे लगाए। थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भी मां नंदा से मनौतियां मांगने रामणी गांव पहुंची हुई थी। पंडित मुंशी चंद्र ने मां नंदा की पूजाएं संपन्न की। वहीं, बदरीनाथ के बामणी गांव में भी तीन दिनों का नंदोत्सव शुरू हो गया है। नीलकंठ पर्वत की तलहटी में ब्रह्म कमल लेने पहुंचे फुलारी बामणी गांव पहुंचने के बाद नंदोत्सव शुरू हुआ। मंगलवार को नंदा अष्टमी पर बदरीनाथ धाम से कुबेर भगवान की उत्सव डोली भी बामणी गांव पहुंचेगी।