नियुक्ति की मांग पर मुखर हुई एएनएम, बेमियादी हड़ताल पर गईं, कहा- वरिष्ठता के आधार पर हो नियुक्ति —

by | Jul 15, 2021 | चमोली | 0 comments


गोपेश्वर। वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर संविदा एएनएम बेमियादी हड़ताल पर चले गई हैं। संविदा एएनएम एसोसिएशन ने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने का‌ि निर्णय लिया है। मौजूदा समय में चमोली जनपद में 26 संविदा एएनएम कार्यरत हैं। संविदा एएनएम एसोसिएशन की संगीता पंवार ने कहा कि वो संविदा पर लगभग 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। पूरे प्रदेश में इस वक्त 600 से अधिक एएनएम के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्ष 2017 में भी सरकार ने बैकलॉग के पदों पर भर्ती की, जिसकी वजह से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को मौका ही नहीं मिल पाया। ऐसे में कई एएनएम अपनी उम्र सीमा भी पार करने वाली हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग उठाई है।

प्रतीकात्मक
error: Content is protected !!