गोपेश्वर। अतिथि शिक्षकों ने कैबिनेट में पास हुए प्रस्तावों पर शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग पर मंगलवार को भी कार्यबहिष्कार किया। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के
जिला उपाध्यक्ष मंगली राम रुड़ियाल ने कहा कि मूल जनपद में वापसी और सुरक्षित भविष्य की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने शीघ्र मांगों का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई है। यदि शासनादेश जारी नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद, संरक्षक बीएस नेगी, भगत लसियाल, प्रीती, अभिलाषा, आरती, ज्योति कपरवाण, सरिता नेगी, विनोद कुमार, कविता नेगी, हयात सिंह, देवेंद्र कंडेरी, प्रभात रावत आदि मौजूद थे। पोखरी, घाट, कर्णप्रयाग, देवाल, थराली, गौचर, गैरसैंण क्षेत्रों में भी अतिथि शिक्षक स्कूलों से कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन पर रहे।