चमोली: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 19 गांवों में बनेंगी सड़कें–

by | Feb 24, 2025 | चमोली, सड़क | 0 comments

पढ़ें किस विकास खंड को मिली कितनी सड़कें, गांवों को यातायात से जोड़ने की कवायद हुई शुरू–

गोपेश्वर, 24 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत चमोली जनपद के 19 ग्राम पंचायतों को यातायात से जोड़ा जाएगा। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किए हैं। डीएम ने इन प्रस्तावों को लोनिवि व पीएमजीएसवाई से भी परीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना को लेकर बैठक ली। डीएम ने सभी विभागों को प्रस्तावित योजनाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रस्तावों की पुनरावृत्ति न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि योजना के तहत 19 सड़कें प्रस्तावित की गई हैं।

जिसमें दशोली विकासखंड में चार, पोखरी में एक, कर्णप्रयाग में दो, गैरसैंण में तीन, नंदानगर में दो, नारायणबगड़ में एक, थराली में चार और देवाल में दो सड़कें शामिल हैं। इससे 19 गांवों को यातायात से जोड़ा जाएगा। डीएम ने इन प्रस्तावों का लोनिवि और पीएमजीएसवाई से भी परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!