गोपेश्वर नगर में पानी के लिए हा-हाकार, यह है कारण, पढ़ें, कब आएगा पानी–

by | Sep 15, 2021 | चमोली, पेयजल | 0 comments

 गोपेश्वर। चमोली-मंडल-ऊखीमठ-कुंड राज्यमार्ग पर चाड़ा तोक में चट्टान से ‌गिरे बोल्डर से गोपेश्वर नगर के लिए सप्लाई हो रही तीन पेयजल लाइनें मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो बुधवार को भी सुचारु नहीं हो पाई हैं। यहां बोल्डर की चपेट में आने से पांच, तीन और ढाई इंच की पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं, जबकि गंगोलगांव क्षेत्र से सप्लाई हो रही पेयजल लाइनें सुचारु होने के कारण पेट्रोल पंप क्षेत्र में पेयजल की सुचारु सप्लाई हो रही है। संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी दो दिनों से हाईवे के ठीक नीचे चट्टानी भाग में लाइनों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। जल संस्थान ने शाम चार बजे तक पेयजल सप्लाई सुचारु करने की बात कही है। जल संस्थान के सहायक अभियंता हरदेव का कहना है कि पेयजल लाइनों को वेल्डिंग कर जोड़ा जा रहा है। चटटान और जंगल के बीच में काम करने में दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं। शाम चार बजे तक नगर में पानी सुचारु कर लिया जाएगा। 

error: Content is protected !!