गोपेश्वर पेयजल अपडेट- जुड़ गए पाइप लाइन, अब ये काम रह गया बाकी-

by | Sep 15, 2021 | चमोली, पेयजल | 0 comments

 गोपेश्वर। मंडल घाटी से गोपेश्वर नगर क्षेत्र के लिए सप्लाई हो रही तीन पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद जल संस्थान की ओर से बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक लाइनों का सुधारीकरण कार्य कर दिया है। जिससे टेंकों तक पानी की सप्लाई सुचारु हो गई है। टेंकों के भरने के बाद शाम तक लोगों के घरों में नलों में पेयजल सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। दरअसल, मंगलवार रात को चाड़ा चट्टान के पास एक भारी भरकम बोल्डर गिरकर मंडल हाईवे पर आ गया था, इसके बाद बोल्डर पेयजल लाइनों को तोड़कर खाई में जा गिरा, जिससे नगर में पेयजल सप्लाई ठप पड़ गई थी। जल संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को सुबह से लेकर बुधवार को दोपहर तक लगातार लाइनों का मरम्मत कार्य किया, जिसके बाद लाइनों को सुचारु कर दिया गया है। शाम तक पेयजल सप्लाई सुचारु हो जाएगी। 

error: Content is protected !!