जोशीमठ। तोटकाचार्य गुफा, पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी जी ने नंदा अष्टमी के पावन पर्व पर परसारी गांव में मां नंदा देवी मंदिर में दर्शन और प्रसाद वितरित किया। मध्याह्न में डाडों गांव की शक्ति भगवती नन्दा देवी जी के दर्शन कर जोशीमठ के निवासियों के सर्वविध कल्याण की प्रार्थना की। डाडों और परसारी गांव में प्रतिवर्ष भादों माह की अष्टमी तिथि को नंदा मेला का आयोजन होता है। अभिषेक बहुगुणा, जगदीश उनियाल, आशीष उनियाल, अरुण ओझा, अमित तिवारी, विजय सती जी, विशाल नम्बूरी, जयदीप मन्दरवाल, मनोज मन्दरवाल, प्रतापसिंह परमार, आदित्य भूषण सती, राकेशचन्द्र सती, प्रदीप नौटियाल, रविंद्र सिंह मारतोलिया,करण सिंह रावत , त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, किशन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, रघुवीर सिंह सेमवाल, कांति प्रसाद सेमवाल, महिला मंगल दल परसारी और डाडों गांव की महिलाएं इस धार्मिक अनुष्ठान के साक्षी बने।